Ashram 3: जब बॉबी देओल को ‘आश्रम’ में देख भड़क उठी थी मां प्रकाश कौर, पिता धर्मेंद्र ने भी किया था ऐसे रिएक्ट..

बॉबी देओल को नेगेटिव रोल में नहीं देख सकते धर्मेंद्र और प्रकाश कौर

बॉबी देओल को नेगेटिव रोल में नहीं देख सकते धर्मेंद्र और प्रकाश कौर

Share

Ashram 3: बॉबी देओल के करियर को ‘आश्रम‘ वेबसीरीज ने एक नई ऊंचाई दी है। लेकिन क्या आपको पता है कि इस सीरीज के लिए उन्हें माता-पिता की नाराजगी झेलनी पड़ी थी।

बॉबी देओल ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म बरसात से की थी। इसके बाद बादल, बिच्छू, ऐतराज जैसी फिल्मों से इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई। धीरे-धीरे उनके करियत की रफ्तार थम गई और उन पर कुछ फ्लॉप फिल्मों का टैग लगने लगा। लेकिन बॉबी ने कमबैक किया और एमएक्स प्लेयर की वेबसीरीज आश्रम में नेगेटिव रोल प्ले कर साबित कर दिया कि उनकी एक्टिंग में आज भी वो दम है। इस वेबसीरीज ने बॉबी के करियर को एक नई ऊंचाई दी।

वेबसीरीज आश्रम में निभाए बाबा के रोल को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। लेकिन उनके इस रोल को लेकर फैमिली का रिएक्शन अच्छा नहीं था। बॉबी की मां प्रकाश कौर को उनका ये रोल बिल्कुल पसंद नहीं आया था।

बॉबी ने एक बातचीत में जिक्र किया कि वेबसीरीज आश्रम रिलीज होने के बाद जब वो अपने घर पहुंचे तो उनकी मां ने सामने आते ही कहा कि तूने ये कैसी रोल किया है। कैसे इस किरदार को निभा पाया। लेकिन बॉबी की इस सीरीज की सफलता से मां काफी खुश भी हैं।

बॉबी के इस रोल के पापा धर्मेंद्र भी कुछ खास खुश नहीं थे। बॉबी की सक्सेस तो उन्हें पसंद है लेकिन वह उन्हें नेगेटिव रोल प्ले करते नहीं देख सकते। अपने पिता धर्मेंद्र के रिएक्शन को लेकर बॉबी ने बताया कि जब मैंने उनसे पूछा कि क्या आपने मेरा काम देखा, तो उन्होंने कहा कि नहीं बेटा मैं तुझे ऐसे नहीं देख सकता।

 ये भी पढ़ें: Uorfi Javed Earning: गूगल के सीईओ से भी ज्यादा कमाती हैं उर्फी जावेद, नेट वर्थ सुनकर उड़ जाएंगे होश..

अन्य खबरें