Uttarakhand

सीएम धामी पहुंचे खटीमा, आपदा को लेकर कड़े कदम उठाने के दिए निर्देश

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में कुमाऊं के डीएम और एसएसपी के साथ ऑनलाइन बैठक की। इस बैठक में सीएम धामी ने मॉनसून के दौरान आपदा जैसे हालात पैदा होने पर कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए। इसके अलावा सीएम धामी ने जनता की समस्याएं भी सुनी।

सीएम धामी ने सुना जनता का दु:ख

आपको बता दें कि बीते शनिवार (22 जुलाई) को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय के दौरे पर खटीमा पहुंचे। इस दौरान सीएम धामी का हेलीकॉप्टर लोहिया हेड हेलीपैड पर उतरा, इसके बाद वह विश्राम भवन पहुंचे और कुमाऊं के जिलाधिकारियों और पूर्विस अधीक्षकों के साथ मॉनसून सत्र में आ रही आपदा को लेकर ऑनलाइन बैठक की।
बैठक में मुख्यमंत्री धामी ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि मॉनसून सत्र में कोई भी अधिकारी, जिला मुख्यालय बिना परमिशन के छोड़कर नहीं जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जल्द से जल्द आपदा की स्थिति में राहत कार्य शुरू किए जाएं, ताकि जनता को जल्द से जल्द राहत मिल सके। बैठक के बाद सीएम धामी ने जनता की समस्याएं सुनी।

मुख्यमंत्री धामी ने बताया

इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आपदा के समय सभी अधिकारी अलर्ट रहें। हमारा उद्देश्य है कि किसी भी प्रकार की आपदा होने पर जल्द से जल्द आपदा ग्रसित लोगों तक मदद पहुंचाई जा सके। सीएम ने आगे कहा कि मानसून सीजन चल रहा है। प्रदेश में मानसून के कारण कई स्थानों पर आपदा के हालात बने हुए हैं। जिस संबंध में आज समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग के दौरान आपदा की स्थिति में तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सभी अधिकारियों को मानसून के दौरान आपदा की स्थिति में तैयार रहने को निर्देशित किया गया है।

ये भी पढ़ें: सीएम धामी का काशीपुर दौरा आज, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत करेंगे चाबी वितरण

Related Articles

Back to top button