
विराट कोहली 500वें इंटरनेशनल मैच में शतक जड़ने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 206 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 121 रन बनाए। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में विराट कोहली ने अपना फेवरेट स्क्वायर ड्राइव खेला और बैकवर्ड पॉइंट फील्डर को मात देते हुए गेंद को सीमा रेखा पार 4 रन के लिए भेजकर शतक पूरा कर लिया। इसी के साथ विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 76 शतक पूरे कर लिए हैं।
यह विराट का 29वां टेस्ट शतक था। विराट सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के बाद सबसे ज्यादा इंटरनेशनल सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज हैं। अगर मौजूदा दौर में खेल रहे खिलाड़ियों की बात करें, तो विराट के आसपास दूसरा कोई नजर नहीं आता। दूसरे नंबर पर 46 शतकों के साथ जो रूट और तीसरे स्थान पर 45 शतकों के साथ डेविड वॉर्नर का नाम आता है। अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से विराट कोहली ने तमाम आलोचकों को करारा जवाब दिया है, जो कह रहे थे कि टेस्ट क्रिकेट में अब उनका दौर खत्म हो चुका।
विराट कोहली को आकाश चोपड़ा ने फैब 4 से निकाल दिया था। उनका कहना था कि टेस्ट क्रिकेट असली क्रिकेट है और विराट कोहली का प्रदर्शन इस लायक नहीं है कि मैं उन्हें फैब 4 का हिस्सा रहने दूं। वेस्टइंडीज दौरे से पहले आकाश चोपड़ा ने अपने वीडियो में कहा था कि 2020 के बाद से विराट का प्रदर्शन पहले की तरह नहीं रहा। उन्होंने 25 टेस्ट में 1277 रन बनाए हैं।
ये आंकड़े विराट की बल्लेबाजी से मेल नहीं खाते हैं। इस दौरान उनका औसत 29.69 का रहा है और उन्होंने सिर्फ 1 शतक जमाया है। यह शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में आया था। इस एक शतक के दम पर विराट फैब 4 में दावा नहीं ठोक सकते। ऐसे में अगर मुझसे पूछा जाए, तो मेरा मानना यही है कि विराट अतीत में कभी फैब फोर का हिस्सा हुआ करते थे। अब विराट का वापसी कर पाना मुमकिन नहीं है। ऐसी बयानबाजी से विराट को तकलीफ जरूर हुई होगी, लेकिन हर बार की तरह जवाब उन्होंने जुबान से नहीं बल्कि बल्ले से दिया।
विराट फैब 4 में इकलौते बल्लेबाज हैं, जिनका तीनों फॉर्मेट में एवरेज 50 के आसपास है। वहीं अगर 2014 से 2019 के बीच विराट कोहली के प्रदर्शन की बात करें, तो कोहली ने इस दौरान 62 टेस्ट मैच में 59 की औसत से 5695 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 22 शतक आए थे। इस दौरान उन्होंने एक होम सीजन में 4 दोहरे शतक ठोके थे। आकाश चोपड़ा ने कहा था कि विराट अब दोबारा कभी पहले की तरह शायद ही टेस्ट क्रिकेट खेल पाएंगे।
आकाश चोपड़ा ने आगे बयान दिया था कि विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन ना कर पाना उनके फैब 4 से बाहर होने की सबसे बड़ी वजह है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक फैब फोर में केन विलियमसन और जो रूट की जगह पूरी तरह से बनती है और उन्हें लेकर किसी भी प्रकार का डाउट नहीं है। इसके अलावा स्टीव स्मिथ का टेस्ट में औसत 50 से ऊपर है और उनके शतकों की संख्या देखते हुए वह इस लिस्ट में पूरी तरह रहना डिजर्व करते हैं। पर मेरे हिसाब से विराट कोहली बहुत पहले ही फैब 4 से बाहर हो चुके हैं। विराट ने इस शतक से आकाश चोपड़ा को करारा जवाब दिया है।
मौजूदा दौर में जहां किसी खिलाड़ी के नाम 50 इंटरनेशनल सेंचुरी भी नहीं है, विराट 76 शतक जड़ चुके हैं। जहां तक टेस्ट क्रिकेट के प्रदर्शन की बात रही, तो विराट कोहली के नाम केन विलियमसन के 28 शतकों से एक ज्यादा 29 शतक हैं। जो रूट 30 और स्टीव स्मिथ 32 शतक जड़कर जरूर टेस्ट क्रिकेट में विराट से आगे निकले हैं। पर वो इतने भी ज्यादा आगे नहीं निकल गए, जहां विराट उनको पछाड़ ना सकें।
विराट कोहली को फैब 4 से बाहर करने से पहले आकाश चोपड़ा को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। 10 टेस्ट मैचों में 2 अर्धशतक और बगैर किसी शतक के 437 रन बनाने वाले आकाश को अपने आंकड़े देखने के बाद विराट कोहली को आंकना चाहिए। तीनों फॉर्मेट के आंकड़े बताते हैं कि विराट अभी भी फैब फोर का हिस्सा है और आगे भी रहेगा। ODI वर्ल्ड कप 2023 में कोहली के प्रदर्शन के बाद सारा जमाना किंग की तारीफ में कसीदे पढ़ेगा।