20 साल के गेंदबाज से थर्राया पाकिस्तान ‘ए’ टीम, पढ़ें

राजवर्धन हंगरगेकर के पांच विकेट की बदौलत पाकिस्तान ‘ए’ बुधवार को कोलंबो में एसीसी इमर्जिंग कप के वनडे मैच में भारत के खिलाफ 205 रन पर ढेर हो गई।
हैंगरगेकर ने 42 रन देकर पांच विकेट लिए. मानव सुथार ने भी 36 रन देकर तीन विकेट लिए. रियान पराग और निशांत सिंधु ने एक-एक विकेट लिया. टॉस हारने के बाद भारत ‘ए’ ने पाकिस्तान ‘ए’ बल्लेबाजों के सामने कड़ी गेंदबाजी की।
चौथे ओवर में हैंगरगेकर ने सैम अयूब को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद हैंगरगेकर ने उसी ओवर में ओमायर यूसुफ का विकेट लिया।
अगर हम बात करे 2018 में राजवर्धन हंगरगेकर की स्पीड 127 किलोमीटर प्रतिघंटे के आसपास थी. लेकिन अगले दो साल यानी 2020 तक यह स्पीड 137 के पास पहुंच गई, मोहन जाधव का मानना है कि अगर वह चोटिल नहीं होता है तो वह भारत के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक होगा।
अभी अंडर 19 वर्ल्ड कप में राजवर्धन हंगरगेकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 141.7 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी,. राजवर्धन हंगरगेकर घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र की सीनियर टीम में जगह बना चुके हैं. उनके नाम पांच लिस्ट ए मैचों में 10 विकेट हैं. अब अंडर 19 वर्ल्ड कप के बाद वे भारतीय टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं।