‘शादी नहीं होगी तुम्हारी’, बॉलीवुड में एंट्री करने पर इस एक्ट्रेस को सुनने पड़े थे तानें, स्टार किड्स की वजह से नहीं मिलती थी फिल्में

कृति सेनन बॉलीवुड जर्नी

कृति सेनन बॉलीवुड जर्नी

Share

कृति सेनन को आज कौन नहीं जानता। कृति ने फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। कृति की जर्नी काफी इंस्पायरिंग है। उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर ये मुकाम हासिल किया है।

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कृति सेनन आज बिग बजट की फिल्में कर रही हैं। इतना ही नहीं उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी है। हालांकि एक आउटसाइडर होने के नाते कृति को इंडस्ट्री में पैर जमाने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा था। एक इंटरव्यू में उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री को लेकर बताया था कि कैसे उन्हें स्टारकिड्स की वजह से फिल्मों से रिप्लेस कर दिया जाता था।

बॉलीवुड में एंट्री से पहले कृति को सुनने पड़े थे ऐसे ताने

कृति ने बताया था, ‘जब मैंने इंडस्ट्री में आने के बारे में सोचा था तो मेरे रिश्तेदारों ने मुझे कई बातें सुनाई थी। उनका कहना था कि मुझे नहीं लगता कि ये काम करेगा। ये बड़ा सपना है। इंटस्ट्री अच्छी नही है। बहुत लोग हैं जो स्ट्रगल कर रहे हैं, नहीं होता है। शादी नहीं होगी तुम्हारी जल्दी।‘

कृति ने आगे बताया कि, जब ‘मैं मुबंई आई थी तो खोई हुई थी। मुझे कुछ पता नहीं था। मैं किसी को जानती नहीं थी। मुझे नहीं पता था कि कैसे शुरू करते हैं। किसे अप्रोच करना है,किसके पास जाऊं।‘

स्टारकिड्स की वजह से हुई फिल्मों से रिप्लेस

कृति ने बताया कि, अगर मैं किसी फिल्मी बैकग्राउंड से आती तो शायद वो लोग मुझे पहले से जानते। मैं कहीं उनसे पहले मिली होती। कई बार ऐसा होता है कि आपको बस रोल मिलने ही वाला होता था फिर वो एक स्टैब्लिश एक्टर के पास चला जाता था। मैं स्टारकिड्स की वजह से फिल्मों से रिप्लेस हुई हूं। लेकिन मुझे इसका कारण नहीं पता है। ये आपको थोड़ा बहुत इरिटेट भी करता है।

बता दें कि हाल ही में कृति सेनने को फिल्म आदिपुरुष में देखा गया था। जिसमें उन्होंने मां सीता का किरदार निभाया था। फिल्म को लेकर काफी विवाद भी हुआ था।

ये भी पढ़े: जया बच्चन ने शादी के बाद क्यों छोड़ दी थी फिल्म इंडस्ट्री, कहा था मेरे तीन बच्चे संभालने…