कॉन्ज्यूरिंग की अगली फिल्म ‘The Nun 2’ का ट्रेलर रिलीज, इस तारीख को होगी रिलीज

अगर आपको हॉरर फिल्में देखने का शौक है तो आपके लिए एक खुशखबरी है। हॉलीवुड की बेहद मशहूर हॉरर फ्रेंचाइजी कॉन्ज्यूरिंग की अगली फिल्म 'द नन 2' ('The Nun 2) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म 2018 में आयी 'द नन’ का सीक्वल है। ट्रेलर करीब 2.18 मिनट का है जिसमें कई सारे डरवाने सीन दिखाए गए है।
क्या है ‘द नन 2’ की कहानी?
द नन 2 की कहानी 1956 के दौर में स्थापित है। ट्रेलर की शुरुआत एक पुजारी की मौत के साथ होती है, जिसकी गवाह एक लड़की होती है। इसके बाद चर्च में लड़की के साथ डरावनी घटनाएं होने लगती है और उसे एहसास होता है कि सब कुछ ठीक नहीं है।
सिस्टर आइरीन (ताइसा फार्मिगा) के किरदार को एक बार फिर सामने लाया गया, जो शैतानी ताकतों से लड़ते हुए देखा जाएगा। मेकर्स ने ट्रेलर में कहानी के कई पहलुओं को जाहिर नहीं किया है। ज्यादातर दृश्य रात में दिखाये गये हैं, जिनमें अंधेरे और शैडो का इस्तेमाल किया गया है।