Advertisement

Sanjeev Kumar Birth Anniversary: ताउम्र प्यार के लिए तरसे संजीव कुमार, जल्द मर जाने के डर से नहीं की शादी

Sanjeev Kumar Birth Anniversary

Sanjeev Kumar Birth Anniversary

Share
Advertisement

ठाकुर के रोल से घर-घर फेमस हुए एक्टर को कौन नहीं जानता। जी हां यहां बात हो रही है संजीव कुमार की जिनका आज जन्मदिन है।

Advertisement

फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज सितारों में से एक संजीव कुमार ने सिनेमा को एक से बढ़कर एक फिल्म दी है। संजीव कुमार का बचपन से ही कलाकार बनने का सपना था। 9 जुलाई 1938 को गुजरात के सूरत में संजीव कुमार का जन्म हुआ था। वे एक गुजराती परिवार से ताल्लुक रखते थे। लेकिन संजीव के जन्म के 7 साल बाद उनका परिवार मुंबई आकर बस गया।

1965 में की थी करियर की शुरुआत

संजीव कुमार ने 1960 में फिल्म हम हिंदुस्तानी से रुपहले पर्दे पर कदम रखा और बतौर लीड एक्टर 1965 में फिल्म निशान से अपने करियर की शुरुआत की। संजीव कुमार हिंदी सिनेमा के एक ऐसे अभिनेता थे, जिनका हर कोई लोहा मानता था। ‘आंधी’, ‘मौसम’, ‘नमकीन’, ‘अंगूर’, ‘सत्यकाम’, ‘मौसम’, ‘आंधी’, ‘दस्तक’, ‘कोशिश’, ‘नौकर’, ‘नमकीन’, ‘अंगूर’, ‘आशीर्वाद’, ‘चरित्रहीन’, ‘नया दिन नई रात’, ‘पति-पत्नी और वो’ जैसी तमाम बेहतरीन फिल्में कर उन्होंने सिनेमा में अपनी अलग जगह बनाई थी। फिल्म शोले में उनका ठाकुर का किरदार आज भी याद किया जाता है।

जिंदगीभर प्यार को तरसते रहे संजीव कुमार

लाखों दिलों पर राज करने वाले संजीव कुमार असल जिंदगी में अपना दिल जिस पर हार बैठे थे वो कोई और नहीं बल्कि लाखों दिलों की ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी थीं। संजीव कुमार को पहली नजर में ही हेमा से मोहब्बत हो गई थी। लेकिन हेमा ने उनको साफ इंकार कर दिया था। हेमा की न के बाद संजीव कुमार इतना टूट गए कि उन्होंने ताउम्र शादी नहीं करने का फैसला ले लिया और खुद पर जान लुटाने वाली सुलक्षणा पंडित के प्यार को भी ठुकरा दिया।

मौत का सताता था डर

संजीव कुमार को हमेशा इस बात को लेकर डर रहता था कि वे जल्दी ही इस दुनिया को अलविदा कह देंगे। इसके पीछे उनकी फैमिली हिस्ट्री थी। दरअसल संजीव के परिवार में ज्यादातर पुरुषों की मौत युवावस्था में ही हो गई थी। संजीव कुमार को भी यही डर लगता था कि वो भी 50 से कम उम्र मे इस दुनिया को अलविदा कह देंगे। और हुआ भी ऐसा ही, संजीव कुमार 47 की उम्र में ही हार्ट अटैक की वजह से इस दुनिया से चले गए। 6 नवंबर 1985 को 47 साल की उम्र में ही उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

ये भी पढ़े: ‘सत्यप्रेम की कथा’की सक्सेस के बीच कार्तिक ने खरीदा अपने सपनों का आशियाना, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें