Madhya Pradesh

MP के इंदौर संभाग में आज गिर सकते हैं ओले, भोपाल-ग्वालियर में बूंदाबांदी

मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटे में ओले-बारिश का अलर्ट जारी किया है। इंदौर संभाग के बुरहानपुर, खरगोन, आलीराजपुर, बड़वानी, झाबुआ और धार में ओलावृष्टि हो सकती है। वहीं, इंदौर-ग्वालियर समेत करीब 20 जिलों में मौसम बदला रहेगा और बूंदाबांदी हो सकती है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के एक्टिव होने से ऐसा होगा। सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने से पिछले दो-तीन दिन से बारिश और ओले गिरने की स्थिति बनी हुई है। ऐसा ही दौर सोमवार को भी जारी रहेगा। फिर असर कम हो जाएगा।

यहां बारिश, ओलों की आशंका

भोपाल, सीहोर, बड़वानी, देवास, मंदसौर, नीमच, भिंड, श्योपुरकलां, अनूपपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, सागर, टीकमगढ़ में बारिश हो सकती है। बुरहानपुर, खरगोन, अलीराजपुर, बड़वानी, झाबुआ और धार में ओले गिरने के आसार हैं।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें, तो मौजूदा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 5 जून तक प्रदेश में एक्टिव रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों ने दूसरे सप्ताह में भी बारिश-आंधी का दौर चलने का अनुमान जताया है। मानसून 20 जून या इसके बाद ही प्रदेश में एंट्री करेगा।

भोपाल में सोमवार और मंगलवार को बादल छाए रहेंगे। 8 जून से मौसम साफ हो सकता है। भिंड, उमरिया, बड़वानी, नौगांव में बारिश। रविवार को मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश और आंधी का दौर जारी रहा। भिंड, बड़वानी, उमरिया और नौगांव में बारिश हुई। बड़वानी के सेंधवा में सुबह बादल छाए। धूल भरी तेज आंधी चली। इसके बाद बारिश होने लगी। इन जगहों पर गर्मी का असर भी ज्यादा रहा। उमरिया में तापमान 42.3 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि नौगांव में पारा 40 डिग्री रहा। इसके अलावा दमोह, सीधी, नर्मदापुरम, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, नरसिंहपुर, रीवा, सतना में भी तापमान 40 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया।

Related Articles

Back to top button