नेपोटिज्म पर Alia Bhatt ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- ‘आसान शुरुआत मिली थी लेकिन…’

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट(Alia Bhatt) का कहना है कि नेपोटिज्म के कारण आपको इंडस्ट्री में शुरूआत मिल सकती है लेकिन आप आगे नहीं जा सकते हैं। आलिया भट्ट ने नेपोटिज्म पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। आलिया ने स्वीकार किया कि नेपोटिज्म के कारण उन्हें आसान शुरुआत मिल गई थी।
आलिया ने यह कहा केवल नेपोटिज्म के दम पर ही आप इतनी दूर तक नहीं आ सकते है क्योंकि आखिर में दर्शक की पसंद ही मायने रखती है। आलिया भट्ट ने कहा, केवल एक काम जो मैं कर सकती थी कि वो था कि मैं अपने काम को बेहतर करूं, जिससे यह साबित हो जाए कि मैं इस इंडस्ट्री के लिए ही बनीं हूं।
हां, इससे मुझे आसान शुरुआत तो मिल गई लेकिन फिर यह आपके हाथ में है कि आप कैसे काम करते हैं। वास्तव में ऑडियंस ही टैलेंट की सबसे अच्छी जज होती है।
ये भी पढ़ें: Armaan Malik की पहली पत्नी पायल के हुए जुड़वां बच्चे, देखें फोटो