Rajasthan

फ्रिज के करंट लगने से पिता और बेटी की मौत

हाल ही में उदयपुर के एक गांव में फ्रिज में करंट से पिता और बेटी की मौत हो गई। दरअसल, 16 साल की बच्ची रात को पानी पीने के लिए उठी थी। उसने पानी की बोतल निकालने के लिए जैसे ही फ्रिज को हाथ लगाया, करंट की चपेट में आ गई।

उसकी चीखने की आवाज सुनकर माता-पिता बचाने के लिए दौड़े। दंपती ने बेटी को बचाने के लिए हाथ से छू लिया और वे भी करंट की चपेट में आ गए। बेटी और पिता बाबूलाल पारगी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, मां को गंभीर हालत में रेफर किया गया।

जांच में सामने आया कि रात को ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट हुआ था। इसे आस-पास के 12 घरों में हाईवोल्टेज करंट दौड़ा था। अंदेशा है कि यह हादसा भी इसी कारण हुआ। इस घटना ने हर किसी को चौंका दिया है। फ्रिज जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम में करंट से किसी की मौत कैसे हो सकती है? क्या हाई वोल्टेज करंट इस हादसे की वजह था? और सबसे जरूरी सवाल…इस तरह के हादसों के खतरे को कैसे कम किया जा सकता है?

Related Articles

Back to top button