
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रदेश सरकार राज्य में उच्च शिक्षा और स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है। देहरादून में युवा संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा जिस क्षेत्र में भी जाएं उसमें सबसे बेहतर होने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ें।
देहरादून में सीएम आवास पर हिल की बात, युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने युवा छात्र- छात्राओं के साथ विभिन्न विषयों पर बातचीत की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने युवाओं के सवालों के जवाब भी दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार उत्तराखंड में बेहतर उच्च शिक्षा के साथ युवाओं के कौशल विकास पर फोकस कर रही है। मुख्यमंत्री ने युवाओं से कहा कि वो जिस क्षेत्र में जाएं उसमें अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का प्रयास करें जिससे उनमें नेतृत्व क्षमता का विकास हो सके।
कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं ने मुख्यमंत्री से उनके निजी राजनीतिक जीवन पर भी सवाल पूछे। जिस पर सीएम ने हल्के फुल्के अंदाज में जवाब दिए। सीएम ने कहा कि राजनीति पार्ट टाइम जॉब नहीं एक मिशन है और इसमें परिवार के सदस्यों को त्याग करना ही पड़ता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड के युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के पर्याप्त मौके मिलें। इस दिशा में प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है। सरकार की कोशिश है कि युवा सिर्फ रोजगार पाने वाले नहीं बल्कि रोजगार देने वाले बनें।
ये भी पढ़ें: Uttarakhand: उधमसिंहनगर के दिनेशपुर में चड़क पूजा के अंतिम दिन संन्यासियों ने हैरतअंगेज करतब दिखाकर अपना व्रत तोड़ा