
धामी सरकार ने सड़कों के सुधारीकरण के लिए केंद्र सरकार से ढाई हजार करोड़ रुपये का पैकेज मांगा है। इस संबंध में शासन से केंद्रीय राजमार्ग मंत्रालय को पत्र लिखा गया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राजमार्ग मंत्रालय से प्रस्ताव को जल्द मंजूरी देने का अनुरोध किया है।
राज्य में सड़कों के सुधारीकरण के लिए धामी सरकार ने केंद्र ढाई हजार करोड़ रुपये के पैकेज की मांग की है। प्रदेश में मुख्यमंत्री, मंत्रियों, सांसदों और विधायकों की सड़कों और पुलों की घोषणाओं के कई प्रस्ताव लंबित हैं। जिन्हें पूरा करने के लिए धामी सरकार ने पैकेज मांगा है। इस संबंध में शासन से 3092 किमी लंबाई की 155 सड़कों के लिए 2550.15 करोड़ के प्रस्ताव तैयार कर केंद्र को भेजा गया है।
इसमें पौड़ी जिले की 106, अल्मोड़ा की 20, टिहरी की 20, नैनीताल की 8 और हरिद्वार की एक सड़क शामिल है। प्रस्ताव मंजूर होने पर सड़कों के डामरीकरण, सतह सुधार, सुरक्षात्मक कार्य और क्रैश बैरियर लगाने के काम किए जाएंगे। पिछले दिनों दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर प्रस्तावित सड़कों के प्रस्ताव का मुद्दा उठाया था। केंद्रीय मंत्री ने प्रस्ताव पर जल्दी ही सकारात्मक फैसला लेने का भरोसा दिया था।
वहीं उत्तराखंड दौरे पर आए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह से भी शिष्टाचार भेंट के दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्र को भेजे गए प्रस्ताव की पैरवी की है। सीएम ने राज्यहित में प्रस्ताव को मंजूरी देने का अनुरोध किया है। राज्य सरकार की ओर से लगातार केंद्र से प्रस्ताव को लेकर बातचीत की जा रही है। केंद्रीय मंत्री से मिले आश्वासन के बाद सरकार पैकेज की पहली किस्त जल्दी जारी होने की उम्मीद कर रही है।
ये भी पढ़ें: Uttarakhand: ऋषिकेश में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति के उद्घाटन सत्र में शामिल हुए सीएम धामी