Uttarakhandराज्य

Uttarakhand News: नाले में मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का अंदेशा

Uttarakhand News: थाना ट्रांजिट कैंप इलाके के शिवनगर के समीप एक अज्ञात व्यक्ति का क्षत विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति के शरीर पर चोटों के निशान हैं। जिससे हत्या की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर को थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस को खबर मिली कि शिवनगर के समीप स्थित नाले में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुंदरम शर्मा मय पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पाया कि मृतक का शव क्षत विक्षत हालत में है और काफी खराब हो चुका है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि नाले में शव पिछले कई दिनों से पड़ा हुआ है। वहीं शरीर पर चोटों के निशान भी पाए गए हैं।

पुलिस का मानना है कि सड़क हादसे के दौरान व्यक्ति छिटककर नाले में जा गिरा होगा और उसकी मौत हो गई होगी। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का मानना था कि शायद व्यक्ति को मारकर नाले में डाल दिया होगा। बावजूद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उधर थाना प्रभारी सुंदरम शर्मा ने बताया कि शव क्षत विक्षत हो चुका है। जिसकी पहचान करने के प्रयास जारी हैं और आसपास के इलाकों से शिनाख्त की कोशिश जारी है। वहीं मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में आ सकता है। जिसके बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

ये भी पढ़ें: Uttarakhand News: दुकानों के किराए में बढ़ोतरी को लेकर व्यापारियों का विरोध, किया प्रदर्शन

Related Articles

Back to top button