Satish Kaushik की मौत के मामले में आया नया मोड़, फार्महाउस का मालिक फरार

बॉलीवुड के प्रसिध्द निर्देशक और अभिनेता सतीश कौशिक (Satish Kaushik ) की 8 मार्च को अचानक मौत हो गई थी। बताया जा रहा था कि सतीश की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है, लेकिन इस मामले में अब चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक सतीश कौशिक की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। पुलिस को फार्म हाउस से कुछ आपत्तिजनक दवाइयां मिली हैं। पुलिस सतीश कौशिक की डिटेल पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है।
सतीश कौशिक का निधन बुधवार को देर रात करीब 1.30 बजे अस्पताल में हुआ था। सतीश की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान सतीश ने अपनी आखिरी सांस ली थी। सतीश के निधन के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया था कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है।
मालिक हुआ फरार
जिस उद्योगपति के फार्महाउस में होली की पार्टी का आयोजन किया गया था, पुलिस उससे पूछताछ करने फार्महाउस पर पहुंची थी लेकिन वह वहां से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि फार्महाउस के मालिक पहले भी किसी मामले में वांटेड है। कौशिक की मौत के मामले में पुलिस फार्महाउस के मालिक से सवाल जवाब करने पहुंची थी लेकिन वह वहां नहीं मिला।
सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1956 को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुआ था। उनकी स्कूली पढ़ाई दिल्ली में हुई थी। उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन डीयू के किरोड़ीमल कॉलेज से की थी। कौशिक का नाम जाने माने कलाकारों में शुमार है। वे अभिनेता, कॉमेडियन, स्क्रिप्ट राइटर, निर्देशक और निर्माता थे। सतीश ने कई फिल्मों में काम किया था लेकिन उन्हें प्रसिध्द फिल्म मिस्टर इंडिया से पहचान मिली थी।
मिस्टर इंडिया के कैलेंडर से मिली पहचान
साल 1987 में आई फिल्म मिस्टर इंडिया से सतीश कौशिक को एक फिल्म अभिनेता के रुप में पहचान मिली थी। इसके बाद 1997 में दीवाना मस्ताना में पप्पू पेजर के किरदार में उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीत लिया। इसके अलावा सतीश कौशिक को साल 1990 में फिल्म राम लखन और 1997 में साजन चले ससुराल के लिए सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला। अभिनय के क्षेत्र में सतीश कौशिक अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते थे।
ये भी पढ़ें: अभिनेता सतीश कौशिक का पोस्टमार्टम, मौत से पहले की कुछ तस्वीरें देखें