Uttarakhand: समूह ‘ग’ की परीक्षाओं में नहीं होंगे इंटरव्यू

Share

राज्य में समूह ग की भर्तियों में इंटरव्यू की व्यवस्था समाप्त की जाएगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में आयोजित आभार रैली में ये ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि इंटरव्यू में मनमाने अंक दिए जाने पर भी अंकुश लगाया जाएगा।

राज्य में सख्त नकलविरोधी अध्यादेश लागू किए जाने को लेकर हल्द्वानी में भाजयुमो ने युवा आभार रैली का आयोजन किया। रैली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का सम्मान किया गया। इस पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट सहित बड़ी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता और छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

रैली को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि मेहनतकश युवाओं के हित में तमाम दबाव के बावजूद सरकार ने कठोर नकल विरोधी कानून लागू किया है। सीएम ने  ऐलान किया कि समूग ग की परीक्षाओं में इंटरव्यू की व्यवस्था खत्म की जाएगी। इसके साथ ही जिन परीक्षाओं में इंटरव्यू होने हैं उनमें भी मनमानी रोकने के इंतजाम किए जाएंगे। सीएम ने ये ऐलान किए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार भर्ती परीक्षाओं को और पारदर्शी बनाने के लिए जल्दी ही इन फैसलों को अमल में लाएगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने युवाओं को आश्वस्त किया कि आने वाली भर्ती परीक्षाओं में किसी तरह की धांधली नहीं होने दी जाएगी। सीएम ने कहा कि परीक्षाओं को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए भविष्य में और कड़े कदम उठाने से सरकार पीछे नहीं हटेगी।

येे भी पढ़ें:Uttarakhand: राज्य को G-20 की एक और बैठक के आयोजन का जिम्मा