Uttarakhand: राज्य को G-20 की एक और बैठक के आयोजन का जिम्मा

उत्तराखंड को G-20 के एक और कार्यक्रम की मेजबानी दी गई है। टिहरी में G-20 की दो बैठकों के अलावा रामनगर में बैठक के आयोजन का जिम्मा राज्य को सौंपा गया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। कहा- ‘लोकल टू ग्लोबल’ अभियान को मिलेगी नई गति।
भारत में हो रहे G-20 शिखर सम्मेलन के तहत उत्तराखंड को भी G-20 की दो बैठकों की मेजबानी दी गई। और अब रामनगर में भी G- 20 की एक बैठक के आयोजन का जिम्मा राज्य को दिया गया है। रामनगर में 26 से 28 मार्च तक G-20 के चीफ साइंस एडवाइजर्स राउंड टेबल, सीएसएआर कॉन्फ्रेंस का आयोजन होगा।
जिसमें देश विदेश के लगभग सौ डेलीगेट्स हिस्सा लेंगे। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने G-20 की तीसरी बैठक का जिम्मा दिए जाने पर प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री का आभार जताया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को बैठक के मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा है कि राज्य के उत्पादों को दुनिया के सामने रखने का ये सुनहरा मौका है।
सीएम ने कहा है कि राज्य की सांस्कृतिक विरासत, स्थानीय उत्पाद, तीर्थाटन और पर्यटन से जुड़ी गतिविधियों और बेस्ट प्रैक्टिसेज को लेकर क्या प्रेजेंटेशन दिया जा सकता है, इसकी तैयारी की जाए। मुख्यमंत्री का कहना है कि प्रदेश सरकार स्थानीय उत्पादों को वैश्विक मंच पर ले जाने के प्रयास कर रही है। G-20 की बैठकों के आयोजन से ‘लोकल टू ग्लोबल’ के प्रयास को नई गति मिलेगी।
ये भी पढ़ें: विधायक निधि का पैसा भी नहीं खर्च कर पा रहे MLA