Advertisement

Uttarakhand: पेपर लीक कांड की जांच पर सीएम धामी का बड़ा फैसला

Share
Advertisement

भर्ती परीक्षाओं में धांधली की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में कराई जाएगी। धामी सरकार ने इस संबंध में हाईकोर्ट को पत्र भेजकर जज की नियुक्ति का अनुरोध किया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि जांच की निष्पक्षता पर किसी को कोई संदेह नहीं रहे, इसलिए ये फैसला लिया गया है।

Advertisement

भर्ती परीक्षाओं में धांधली के मामले सामने आने पर धामी सरकार ने एसटीएफ को जांच सौंपी। जिसके बाद एसटीएफ ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 60 से अधिक धंधेबाजों पर शिकंजा कसा। लेकिन युवा छात्र छात्राएं लगातार इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते रहे हैं। ऐसे में सरकार ने अब पूरे मामले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज की देखरेख में कराने का फैसला लिया है।

इस संबंध में हाईकोर्ट में पत्र भेजकर जांच की निगरानी के लिए जज की नियुक्ति का अनुरोध किया गया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि जांच को लेकर सरकार की मंशा साफ है। इस मामले में कोई दोषी बख्शा नहीं जाए और साथ ही जांच की निष्पक्षता पर भी कोई सवाल नहीं उठे। इसलिए सभी मामलों की हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में जांच कराने का फैसला लिया गया है।

भर्ती परीक्षाओं में धांधली के धंधेबाजों पर नकेल के बावजूद युवा संगठन उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर आंदोलन करते रहे हैं। वहीं विपक्ष भी भर्ती परीक्षाओं में घोटाले और युवाओं के आक्रोश को राजनीतिक मुद्दा बनाने की भरपूर कोशिश कर रहा है। ऐसे में सरकार ने सभी मामलों की हाईकोर्ट के जज की देखरेख में जांच कराने का फैसला लिया है। जिससे आक्रोशित युवाओं की मांग भी पूरी हो जाए और विपक्ष के पास इस मुद्दे को हवा देने का कोई मौका ही नहीं रहे।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: विधायक निधि का पैसा भी नहीं खर्च कर पा रहे MLA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *