Uttarakhand: विधायक निधि का पैसा भी नहीं खर्च कर पा रहे MLA

उत्तराखंड में विधायक अपने क्षेत्र के विकास के लिए कितने संवेदनशील हैं। इसका अंदाजा उनकी विधायक निधि खर्च करने से लगाया जा सकता है।
अधिकांश विधायक ऐसे हैं जो अपनी विधायक निधि को वक्त पर खर्च नहीं कर पाते, इसलिए कई योजनाएं अधर में लटकी हुई हैं। खासकर अगर जिला देहरादून के विधायकों की बात की जाए तो यहां 10 विधानसभा हैं।
इन 10 में से 9 बीजेपी के विधायक हैं और एक कांग्रेस के, लेकिन कोई भी विधायक अब तक अपनी पूर्व विधायक निधि खर्च नहीं कर पाया। जबकि यह वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है।
इनमें सबसे फिसड्डी कांग्रेस के चकराता से विधायक प्रीतम सिंह रहे हैं।
ये भी पढ़ें:Uttarakhand: चार धाम संख्या निर्धारण पर तीर्थ पुरोहित ने उठाए ये सवाल