Hyundai Verna को कंपनी N लाइन वेरियंट के रूप में जल्द करेगी लॉन्च, जानें फीचर्स

Share

देश में कई कार निर्माता कंपनी भारतीय बाजार में अन्य कंपनियों को आए दिन टक्कर देने में लगी रहती है। इसी के साथ अब भारतीय बाजारों में न्यू जेनेरेशन Hyundai Verna को जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी में जुटी हुई है। वहीं कंपनी इसके नए मॉडल को लेकर टेस्टिंग जोरो से कर रही है। हालांकि, नई स्पाई इमेज से पता चलता है कि नई 2023 Hyundai Verna में ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) देखने को मिलेगा।

क्या होंगे फीचर्स

Hyundai के ADAS सुइट में एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग, ड्राइवर अटेन्शन मॉनिटरिंग, फॉरवर्ड कोलिजन मिटिगेशन, लेन कीप असिस्ट और रियर क्रॉस ट्रैफिक असिस्टेंस शामिल होंगे। इसी के साथ आप अलॉय व्हील्स और रेड ब्रेक कॉलिपर्स और डिस्क ब्रेक्स के नए सेट को और नोटिस कर सकते हैं। वहीं इन फीचर्स से पता चलता है कि निर्माता Hyundai Verna N-Line वर्जन ला सकता है। अगर ऐसा होता है, तो वरना सेडान एन-लाइन वेरिएंट पाने वाली भारत की तीसरी हुंडई होगी।