बड़ी ख़बरमनोरंजन

शूटिंग के दौरान स्टंट करते वक्त 20 फीट की ऊंचाई से गिरकर हुई स्टंटमैन की मौत

साउथ फिल्म इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर सामने आई है। दरअसल सुपरस्टार विजय सेतुपति की फिल्म विदुथलाई के सेट पर एक बड़ा हादसा हुआ । इस दौरान फिल्म के लिए स्टंट करते वक्त सुरेश नाम के एक स्टंटमैन की दर्दनाक मौत हो गई ।

आपको बता दे कि स्टंटमैन सुरेश ने फिल्म इंडस्ट्री में तीन दशकों से भी ज्यादा समय तक काम किया । शूटिंग के दौरान रस्सी फंसने से वो 20 फीट की ऊंचाई से जा गिरे । स्टंटमैन सुरेश की मौत से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है। वो 54 साल के थे ।

ये हादसा जब हुआ तब स्टंटमैन एस सुरेश ऊंचाई से कूदने वाला एक सीन कर रहे थे। सुरेश को ऊंचाई पर क्रेन से बांधा गया लेकिन फिर जैसे ही सीन शुरू हुआ, रस्सी टूट गई। इसके बाद ही स्टंटमैन सुरेश करीब 20 फीट की ऊंचाई से सीधे नीचे जा गिरे।

इसके बाद उन्हे चेन्नई के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां कुछ ही देर के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सुकेश की पत्नी और दो बच्चे हैं। घटना के बाद सभी लोग सदमे में हैं।

Related Articles

Back to top button