Maruti Suzuki अगले साल ग्राहकों को देगी तगड़ा झटका, जनवरी से अपनी कारों की कीमतों में कर सकती है इजाफा

Share

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी जल्द अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दे सकती है। बता दें कंपनी अगले साल जनवरी 2023 से अपनी गाड़ियों की कीमतों में इजाफा करने का ऐलान कर दिया है। फिलहाल कीमतों को लेकर कंपनी ने ये साफ नहीं किया है कि कब से उनके गाड़ियों के दामों में इजाफा होगा। फिलहाल ये माना जा रहा है कि 1 जनवरी से ही कंपनी अपनी कीमतों को बढ़ाने का ऐलान कर सकती है। वहीं इसके पीछे कंपनी ने मैन्युफैक्चरिंग में बढ़ती लागत को प्रमुख कारण बताया है।

कब से बढ़ेगी कीमत

बता दें कंपनी ने रेग्युलेटरी फाइलिंग में स्टॉक एक्सचेंज को इसका जिम्मेदार ठहराया है। वहीं कंपनी ने फिलहाल इस बात की भी घोषणा नहीं की है कि वे किस मॉडल पर कितने दाम बढ़ाने जा रही है और न ही ये बताया गया है कि वे किस प्रतिशत में कारों के दाम को बढ़ाएगी। इसके साथ ही रेग्युलेटरी नियमों में हुए बदलाव के चलते भी लागत का दबाव बढ़ गया है। जिसके कारण ये माना जा रहा है कंपनी अपने कार के कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया है। हालांकि कंपनी कीमतों को नहीं बढ़ाना चाहती थी लेकिन मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट बढ़ने के चलते अब ये कदम उठाना जरूरी हो गया था।