
वैसे तो देश में सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है लेकिन माहौल इन दिनों देश में काफी गरमाया हुआ है। चुनावी लहर इस कदर देश में फैली हुई है कि सभी राजनीतिक पार्टियों में इस समय एक रेस सी लगी हुई है। भारतीय जनता पार्टी यूपी रामपुर विधानसभा सीट का उपचुनाव जीतने के लिए हर हथकंडा अपना रही है। मतदाताओं को अपनी बात समझाने के लिए अनोखा तरीका अपना रही है। गांवों में खिचड़ी पंचायत लगा रही है। इसमें सभी वर्गों के लोग शामिल हो रहे हैं।
वहीं दूसरी आजम खान को चुनाव से अयोग्य करार किए जाने के बाद भी यहां चुनाव किए जा रहें लेकिन फर्क इतना है कि आजम खान की जगह उनके करीबी आसिम रजा चुनावी मैदान में उतरे हैं लेकिन साख आजम खान की ज्यादा है। चुनाव से अयोग्य होने के बाद भी आजम खान लगातार चुनाव प्रचार प्रसार कर रहें हैं और लोगों से भावुकता भरी विनती भी कर रहें हैं। रामपुर हमेशा से आजम खान का गढ़ रहा है यहां भाजपा ने कभी जीत हासिल नहीं की है लेकिन इस बार मामला अलग है भाजपा के आकाश सक्सेना की इस बार जीत की उम्मीदें हैं आकाश सक्सेना को आजम खान का विरोधी माना जाता है उन्होनें ही आजम पर कई मुकदमे दर्ज किए हैं।
जहां भाजपा खिचडी सभा करते हुए जीतने का हर संभव प्रयास कर रही है तो दूसरी तरफ आजम खान भेड़िये के जर दिखा रहें हैं और कह रहें भेड़िया तुम्हारे घर के आगे खड़ा है आप सोच रहें होंगे कि बात चुनाव की चल रही थी तो बीच में भेड़िया कहां से आ गया तो आपको बता दें कि आजम खान ने ये शब्द भाजपा पर निशाना साधते हुए कहे।