महिंद्रा ने अपने ग्राहकों को दिया तगड़ा झटका, इन मॉडल की कारों को कंपनी ने किया रिकॉल, जानें वजह

Share

देश में कई कार कंपनियों द्वारा एक से बढ़कर एक कारों को लॉन्च किया जा रहा है। वहीं कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने हाल ही में लॉन्च की गई Mahindra Scorpio-N और XUV700 SUVs को रिकॉल किया है। बता दें कंपनी ने अपनी इस मॉडल की कारों में कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण उन्हें वापिस बुलाया है। बता दें एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने वेंडर की ओर से क्वालिटी कंट्रोल में गड़बड़ी के आधार पर SUV को वापस बुलाया है। वहीं जो क्लच बेल हाउसिंग के अंदर पाए जाने वाले रबर बेलो के ‘ऑपरेशनल डायमेंशनल क्लीयरेंस’ को प्रभावित कर सकता है। इसी को देखते हुए कंपनी ने रिकॉल का उद्देश्य रबर बेलो की जांच करना और उसे बदलना है।

इस डेट के मॉडल को किया रिकॉल

महिंद्रा ने जिन मॉडलों को रिकॉल किया गया है, उसमें स्कॉर्पियो-एन की 6,618 यूनिट्स और एक्सयूवी700 की 12,566 यूनिट्स शामिल हैं। बता दें ये सभी मॉडल मैनुअल ट्रांसमिशन यूनिट हैं। इसी के साथ इन कारों को चेक करने के लिए डीलरशिप की तरफ से ग्राहकों को कॉल किया जाएगाय। वहीं इसके बाद ग्राहकों को अपनी कार एसयूवी को डीलरशिप के पास लेकर जाना होगा। यहां खराबी मिलने पर जरूरी पार्ट्स को बदला जाएगा। खास बात यह है कि इसके लिए ग्राहकों से कोई चार्ज नहीं किया जाएगा।