Bigg Boss 16 Wild Card Entry: गोल्डन बॉय सनी नाना की जल्द होगी शो में एंट्री!

Share

बिग बॉस इस समय सबसे बेहतरीन शोज में से एक है । बिग बॉस में फिलहाल 12 कंटेस्टेंट है जो कि बेहद कमाल कर रहे है । बिग बॉस अब लोगों को वाइल्ड कार्ड का बेसब्री से इंतजार है ।

वाइल्ड कार्ड को लेकर लगातार कई सवाल सामने आ रहे है । बताया जा रहा है कि कई नए चेहरे है जो नजर आने वाले है । लेकिन फिलहाल एक बड़े नाम का खुलासा हो गया है । जो कि वाइल्ड कार्ड के लिए लगभग कन्फर्म है ।    

इंस्टाग्राम की पॉपुलर हस्ती और गोल्डन बॉय के नाम से मशहूर गोल्डन बॉय सनी नाना साहेब वाघचौरे बिग बॉस में पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री बन सकते हैं।

सोशल मीडिया पर सनी वाघचौरे ने बिग बॉस को लेकर पोस्ट शेयर किया। इसमें बिग बॉस की तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा कि आखिरकार मेरा सपना पूरा होने जा रहे हैं। बिग बॉस एंट्री।

फिलहाल अभी बिग बॉस की तरफ से कुछ भी कन्फर्म नहीं है ।