मनोरंजन

TRP List 46 Week: फिर नंबर 1 बना ‘अनुपमा’, ‘इमली’ और ‘ये रिश्ता’ की भी चांदी, टॉप 10 में शामिल हुआ ‘बिग बॉस 16’

हर हफ्ते दर्शक अपने पंसदीदा सीरियल को अच्छा रिस्पॉन्स देते है । टीवी पर हर रोज कई शोज आ रहे हैं। जिन्हें देखने के लिए दर्शक आतुर रहते है । इस टीवी शोज की परफॉर्मेंस टीआरपी लिस्ट से पता लगती है । आइए जानते है कि इस हफ्ते कौन सा शो टॉप पर रहा

अनुपमा

रुपाली गांगुली का शो ‘अनुपमा’ एक बार  फिर से टॉप पर है । पिछले हफ्ते ये दूसरे पायदान पर खिसक गया था लेकिन अब एक बार फिर से इस शो ने वापसी कर ली है ।

‘गुम है किसी के प्यार में’

ये शो इस हफ्ते दूसरे स्थान पर खिसक गया, सई, विराट और पाखी की अपने बच्चों के लिए लड़ाई फैंस को काफी पसंद आई ।

‘इमली’

 मेघा चक्रवर्ती, सीरत कपूर और करण वोहरा का शो ‘इमली’ तीसरा स्थान पर रहा । लव एंगल शो में दर्शकों का ध्यान खींच रहा है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है

चौथे नंबर पर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ बना हुआ है। दोनों के क्यूट रोमांस ने दर्शकों को उनकी तरफ आने पर मजबूर कर रह है ।

फालतू

नया शो फालतू भी दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है । शो में अलग ट्रैक दर्शकों का मन लुभा रहा है ।

‘ये है चाहतें’

टॉप 10 लिस्ट में ये शो छठे स्थान पर है। लंबे समय तक टॉप 5 में रहने के बाद अबरार क़ाज़ी और सरगुन कौर लूथरा का ये शो 1 पायदान नीचे आ गया है ।

सातवें स्थान पर पांड्या स्टोर और आठवें पर बिग बॉस 16 आ गया है। रियलिटी शो में सुम्बुल तौकीर और उनके पिता का कॉल, अर्चना गौतम के झगड़ा, टीना शालीन का लव एंगेल दर्शकों को पसंद आ रहा है। शो लॉन्च के 7 हफ्ते बाद आखिर टॉप 10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है।

Related Articles

Back to top button