Sunil Shetty का बेटी Athiya Shetty और KL Rahul की शादी पर बड़ा खुलासा

Share

सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है । दरअसल आथिया अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में है। आथिया इस वक्त भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को डेट कर रही है ।

केएल राहुल और आथिया की डेटिंग की खबरे काफी लंबे समय से आ रही है । पहले ये कपल अपने डेट करने की खबर को सभी से छुपाता नजर आता था । लेकिन अब दोनों ने ही इस पर खुल कर बात करना शुरू कर दिया है।

अब इस मामले में आथिया शेट्टी के पिता सुनील शेट्टी का बड़ा रिएक्शन सामने आया है । दरअसल सुनील शेट्टी अपनी एक मूवी का प्रमोशन करने पहुंचे थे । जहां पर सुनील ने अपनी बेटी और होने वाले दामाद के रिश्ते पर खुलकर बात की । और ये भी बताया कि ये कपल शादी कब कर रहा है ।

अथिया शेट्टी के पिता और अभिनेता सुनील शेट्टी ने उनकी और केएल राहुल की शादी के सवालों के जवाब दिए हैं । अभिनेता ने बेटी की शादी के सवाल पर कहा कि- ‘दोनों जल्दी शादी करेंगे, लेकिन शादी में एक ही अड़चन है और वह है दोनों का शेड्यूल.’

आगे कहा कि- ‘मैं अभी दोनों के शेड्यूल को देखते हुए तारीख देख रहा हूं। उम्मीद है जल्दी ही हमें पता चल जाएगा कि शादी कब और कहां हो रही है । मुझे लगता है, सही समय आने पर सभी को पता चल जाएगा कि अथिया और केएल राहुल कब शादी कर रहे हैं.’