
Entertainment News: बॉलीवुड की हसीनाएं कई बार तो अपने कपड़ों को लेकर लाइमलाइट बटोर लेती है, लेकिन कभी-कभी अपनी अतरंगी ड्रेस को लेकर ट्रोलिंग का भी शिकार हो जाती है। हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन में अभिनेत्री एली अवराम पहुंची थीं, जहां उनके कपड़े देख लोगों के होश उड़ गए। सोशल मीडिया पर एली का यह लुक तेजी से वायरल हो रहा है। एली अपनी कपड़ों की वजह से ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं।
ड्रेस के नाम पर ये क्या लपेटकर पहुंच गई Elli Avram!
ब्लैक कार्पेट पर जैसे ही एली एवराम ने एंट्री मारी तो हर कोई उन्हें ही देखता रह गया। इस अवॉर्ड्स फंक्शन में एली बेहद अतरंगी ड्रेस में नजर आई। व्हाइट कलर की इस ऑफ शॉल्डर ड्रेस में एली को जिसने भी देखा सब देखता रह गया। एली एवराम का ये अवतार देख लोगों ने उनकी तुलना उर्फी जावेद से कर डाली। एक यूजर ने लिखा- इस ड्रेस की डिजाइनर तो उर्फी ही हो सकती है। दूसरे ने लिखा- आपको ऐसी ड्रेस पहने वक्त शर्म नहीं आती है।

सोशल मीडिया पर लोगों ने एक्ट्रेस को किया ट्रोल
मानव मंगलानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एली एवराम रेड कॉर्पेट पर एंट्री लेती हुईं दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एली एवराम ने जो ड्रेस पहन रखी है। वो थोड़ी अजीब और अतरंगी लग रही है। एली एवराम के बारे में यूजर्स लिख रहे हैं कि ‘फैशन के नाम पर धब्बा है एली एवराम की ये ड्रेस।’