मनोरंजन

निजी मुचलके पर जैकलीन को मिली जमानत

मनी लॉन्ड्रिंग केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) से बड़ी राहत मिलने की खबर सामने आई है। उन्हें कोर्ट ने आज यानी मंगलवार  को 2 लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है। जानकारी ये भी है कि कोर्ट ने  शख्त अंदाज दिखाते हुए शर्त रखी है कि अभिनेत्री बिना कोर्ट की इजाजत के देश छोड़कर बाहर नहीं जा सकती हैं। महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के दौरान अपना नाम सामने आने के बाद जैकलीन फर्नांडिस परेशानियों में पड़ गईं थी।

बतादें कि एक्ट्रेस को उनसे कई महंगे तोहफे मिले थे। प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी चार्जशीट में जैकलीन को एक आरोपी के रूप में अंकित किया था, जिसमें साफ तौर पर कहा गया था कि वह ठगी के पैसे की लाभार्थी थी। जैकलीन ने इस मामले में जमानत याचिका दायर की थी, जिसका प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने खुलकर विरोध किया था, जिसने कथित तौर पर आरोप लगाया था कि जैकलीन जांच से बचने के लिए देश से भाग सकती हैं.

 इतना ही नहीं ईडी ने जैकलीन की जमानत का विरोध करते हुए कहा था कि जैकलीन ने  केवल और केवल मौज-मस्ती के लिए 7.14 करोड़ रुपये उड़ा दिए। उन्होंने भागने की हर एक  नापक की थी और इस बात से दुनिया वाकिफ है कि उनके पास पर्याप्त पैसा है।

Related Articles

Back to top button