छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों को दी विकास की नई सीढ़ी, दिया बड़ा उपहार

Share

छत्तीसगढ़ सरकार ने देश के अन्न दाता कहे जाने वाले  किसान को बहुत बड़ा और सुनहरा मौका दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि छत्तीसगढ़ में खरीफ के धान की कटाई के साथ रबी की बुवाई शुरू हो रही है। इस बार सरकार इसका क्षेत्रफल पांच प्रतिशत बढ़ाने की तैयारी जुट गई है।खबर तो ये भी है कि पिछले साल रबी सीजन के दौरान 18 लाख 30 हजार हेक्टेयर खेतों में रबी की फसल बोई गई थी। कृषि विभाग ने इस साल 19 लाख 25 हजार हेक्टेयर में फसल लगाने की योजना तैयार की है।

कृषि विभाग ने रबी सीजन की तैयारियों के लिये अफसरों के साथ समीक्षा का दौर शुरू किया है। बुधवार को कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह ने रायपुर और दुर्ग संभाग के कलेक्टर, जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों सहित कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। खरीफ की समीक्षा और रबी सीजन का कार्यक्रम तय करने के लिए यह बैठक रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में हुई।