
Ram Setu Box Office Collection: बॉलीवुड में खिलाड़ी के नाम से अपनी पहचान रखने वाले अभिनेता अक्षय कुमार हमेशा अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस को खुश करने में कामयाब होते है। लेकिन लगता है साल 2022 एक्टर के लिए अच्छा लक लेकर नही आया है। ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योंकि अक्षय कुमार साल 2022 में लगातार तीन फ्लॉप फिल्में दे चुके हैं।
अक्षय कुमार की फिल्म Ram Setu कमाई के मामले में गिरी औंधे मुंह
बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित होने के लिए फिल्म ‘राम सेतु’ अभिनेता के लिए आखिरी मौका था। हालांकि, सामने आ रहे आंकड़ों की मानें तो अभिनेता की यह आखिरी कोशिश भी विफल होती दिख रही है। दरअसल, फिल्म का बजट तकरीबन 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। वहीं, फिल्म ने मंगलवार यानी आठवें दिन तक 61.90 करोड़ रुपये की कमाई की है। यानी ‘राम सेतु’ ने आठ दिन में अपनी लागत का मात्र 30.95 फीसदी कमाया है।
देखें फिल्म का अबतक का कलेक्शन
पहले दिन- 15.25 करोड़
दूसरे दिन- 11.40 करोड़
तीसरे दिन- 8.75 करोड़
चौथे दिन- 6.05 करोड़
पांचवें दिन- 7.30 करोड़
छठवें दिन- 7.25 करोड़
सातवें दिन- 2.70 करोड़
आठवें दिन- 2.90 करोड़
कुल कलेक्शन– 61.60 करोड़