राष्ट्रीय

तीसरी बार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार, गाय से टकराकर ट्रेन का आगे का हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त

वंदे भारत एक्सप्रेस पर जैसे काले बादल छाएं हुए हैं। एक बार फिर सेमी हाई स्पीड ट्रेन ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई है। ये हादसा गुजरात के वलसाड़ के अतुल रेलवे स्टेशन पर हुई। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के आगे गाय आ गई जिसकी वजह से ट्रेन का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और पानी की आपूर्ति भी बाधित हो गई। इस हादसे को लेकर रेलवे ने भी बयान जारी किया है कि किसी को कोई हानि नहीं हुई है।

हालांकि ये कोई पहली बार नहीं था जब वंदे भारत एक्सप्रेस घटना का शिकार हुई हो इससे पहले भी इस महीने की शुरुआत में भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दो बार दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। मुंबई से अहमदाबाद जा रही ट्रेन वटवा और मणिनगर स्टेशन के पास पशुओं के झुंड से टकरा गई थी। इस घटना में भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। चार भैंसों की मौत भी हुई थी वहीं, 7 अक्टूबर को वडोदरा मंडल के आणंद के समीप वंदे भारत एक्सप्रेस से एक गाय टकरा गई थी।

Related Articles

Back to top button