
Archana Gautam Boyfriend: मस्ती भरे अंदाज, अनूठी आवाज और लोगों को तंग करने की आदत से चर्चा में आने वाली ‘बिग बॉस 16’ की ‘एंटरटेनमेंट क्वीन’ अर्चना गौतम इन दिनों छाई हुई है। बिग बॉस के घर में वह बेहद कम समय में सबसे ज्यादा पॉपुलर कंटेस्टेंट बन गई है। अब जाहिर है जब वो इतनी चर्चित हैं तो उनके बारे में लोग ज्यादा से ज्यादा जानना चाहेंगे। लिहाजा अब उनसे जुड़ी एक खास बात लोगों को पता चली है। कहा जा रहा है कि अर्चना सिंगल नहीं है बल्कि घर के बाहर कोई स्पेशल है जो उनका इंतजार कर रहा है। जी हां और यह कोई टीवी एक्टर है जिनको एक्ट्रेस डेट कर रही है।
‘बिग बॉस 16’ की ‘एंटरटेनमेंट क्वीन’ अर्चना गौतम नहीं हैं सिंगल
जानकारी के मुताबिक अर्चना (Archana Gautam Boyfriend) टीवी के हैंडसम हंक रणवीर सिंह मलिक को डेट कर रही हैं। जो वर्तमान में टेलीविजन शो ‘प्यार का पहला नाम: राधा मोहन’ में नजर आ रहे हैं। अर्चना के दोस्त के हवाले से बताया गया है कि रणवीर और अर्चना स्कूल के दोस्त हैं और दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों ने एक साथ अभिनय करियर बनाने का फैसला किया था। वे एक साथ मुंबई चले गए और परिवार भी अच्छे संपर्क में हैं। दोनों एक-दूसरे के लिए एक सॉफ्ट कॉर्नर रखते हैं, जिसके बारे में कपल के सभी करीबी जानते हैं।
रणवीर और अर्चना के स्कूल से है अच्छे संबध
रणवीर सिंह मलिक और अर्चना गौतम (Archana Gautam Boyfriend) स्कूल फ्रेंड हैं। दोनों बचपन से ही साथ रहे और एक दूसरे के परिवार के भी काफी क्लोज हैं। इतना ही नहीं जब दोनों ने एक्टिंग में करियर बनाने का फैसला लिया था तब ये साथ ही मुंबई आए थे। हालांकि ना तो अर्चना और ना ही रणवीर ने अब तक मोहब्बत की बात कबूली नही है। वर्क फ्रंट की बात करें, तो रणवीर टीवी शोज ‘ये है मोहब्बतें’, ‘कवच’ और ‘सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल’ का हिस्सा रह चुके हैं। वहीं, अर्चना की बात करें, तो वह एक भारतीय राजनीतिज्ञ, अभिनेत्री, मॉडल और ब्यूटी पेजेंट टाइटल होल्डर हैं।