Uttrakhand Agniveer Bharti : फर्जी दस्तावेज लेकर अग्निवीर परीक्षा देने पहुंचा ताहिर खान, सेना के शक के बाद खुल गई सारी पोल

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में पिछले 4 दिनों से अग्निवीर योजना के तहत भर्तियां चल रही हैं(Uttrakhand Agniveer Bharti) लेकिन इस बीच एक अनोखा मामला सामने आया है कि उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के ताहिर नाम के शख्स ने किसी दूसरे व्यक्ति की पहचान छीनकर फर्जी तरह से परीक्षा देने की कोशिश की जिसके बाद सेना को शक हुआ और उसके बाद उन्होनें अपनी जांच शुरू की उसके सभी दस्तावेज को चेक किये जिसके बाद पता लगा कि उसके सारे दस्तावेज नकली और फर्जीवाड़े वाले हैं।
अमित नाम के व्यक्ति का एडमिट कार्ड लेकर दाखिल हुआ था ताहिर
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में रानीखेत में पिछले 4 दिनों से अग्निवीर योजना के तहत भर्तियां चल रही हैं लेकिन इस बीच उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के ताहिर नाम के शख्स ने किसी अमित नाम के व्यक्ति का फर्जी एडमिट कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र व आधार कार्ड लेकर परीक्षा में दाखिल हुआ था। मगर जब सेना ने उसके एडमिट कार्ड में दर्ज रजिस्ट्रेशन नंबर और शख्स की बाकी डिटेल को देखा तब उन्हें शक हुआ और इसके बाद उन्होनें पूरे मामले की जांच की जिसके बाद ताहिर जो फर्जी एडमिट कार्ड लेकर आया था उस पर अमित नाम लिखा हुआ था जिसके बाद सेना ने उसे रानीखेत की पुलिस के हाथों दे दिया।
क्या है पूरा मामला आपको बताते हैं
दरअसल उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में सोमनाथ ग्राउण्ड रानीखेत में पिछले 4 दिनों से अग्निवीर भर्ती परीक्षा चल रही है लेकिन इस बीच उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के ताहिर नाम के शख्स ने फर्जी दस्तावेज बनवाकर किसी और के नाम से परीक्षा देने की कोशिश की लेकिन सेना की बांज जैसी नजरों ने उसके इस काम को नाकाम कर दिया। जब ताहिर किसी अन्य व्यक्ति की पहचान लेकर आया तो मिल्ट्री इंटीलिजेंस को उस पर शक हुआ जिसके बाद इस पर आर्मी अफसरों की संयुक्त कार्यवाही के दौरान युवक के दस्तावेज को चेक किया गया तो उसके सारे दस्तावेज फर्जी पाए गए जिसके बाद उसे रानीखेत की पुलिस के हाथों सौंप दिया गया।