भारत ने West-Indies को 3-0 से हराकर सीरीज किया अपने नाम, शुभमन बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

Share

क्रिकेट का शौक रखने वालों के लिए बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है। आपको बता दें कि इस समय भारतीय क्रिकेट टीम West-Indies के दौरे पर है। जहां पर भारतीय टीम ने एक बार फिर अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 119 रन से हरा दिया है। हालांकि मैच पर बारिश ने कुछ देर के लिए खलल तो डाला था, लेकिन फिर भी आखिर में जीत भारतीय टीम की झोली में ही गई है। मिली जानकारी के अनुसार भारत ने वेस्टइंडीज के सामने 35 ओवर में 257 रन का लक्ष्य रखा था। लेकिन वेस्टइंडीज की टीम इस लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाई।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा एक्शन, 1 अगस्त से बिना DL नहीं चला सकेंगे ई-रिक्शा, RTO ने दिए निर्देश

भारत ने बनाया नया रिकॉर्ड

इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज का सफाया कर दिया है। भारत ने वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है। भारतीय टीम 39 साल से वेस्टइंडीज में वनडे सीरीज खेल रही है। और उसने पहली बार कैरेबियाई टीम को उसके घर में क्लीन स्वीप किया है। शुभमन गिल को उनकी नाबाद 98 रन की पारी के लिए मैन ऑफ द सीरीज मिला है।

वहीं, भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके। वनडे सीरीज के बाद अब भारतीय टीम 29 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। टी-20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे। विराट और जसप्रीत बुमराह वनडे के बाद टी-20 सीरीज भी नहीं खेलेंगे और दोनों को आराम दिया गया है।

बारिश की वजह से मैच में आई रुकावट

पहली बार जब मैच रुका तो अंपयारों ने इसे 40 ओवर का कर दिया था। वहीं, दूसरी बार रुकने पर मुकाबले को 35 ओवर का कर दिया गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दूसरी बार खेल रुकने तक 36 ओवर में तीन विकेट पर 225 रन बनाए थे। हालांकि, 35 ओवर का मैच होने की वजह से डीएलएस के तहत वेस्टइंडीज को 257 रन का लक्ष्य मिला, पर वेस्टइंडीज की टीम 137 रन ही बना सकी।

यह भी पढ़ें: 100 करोड़ के घोटाले में पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता की बढ़ी मुश्किलें, ईडी को एक और फ्लैट पर मिले करोड़ों रुपये