जिन जगहों पर मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटा, वहां पढ़ेंगे हनुमान चालीसा- राज ठाकरे

महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर
Share

Raj Thackeray On Loudspeaker: महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर पर मचे बवाल के बीच राज ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज ठाकरने ने कहा कि लाउडस्पीकर पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन किया जाना चाहिए। सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारे जाने चाहिए। जब तक ये नहीं होता है हनुमान चालीसा पढ़ते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि जहां पर अजान तेज हुई वहां हनुमान चालीसा पढ़ेंगे। लाउडस्पीकर उतरने तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। पुलिस और सरकार को इसपर विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह आवाज बंद होनी चाहिए, यही मैं अपेक्षा रखता हूं। मैंने चार तारीख कहा था लेकिन इसको मत पकड़िए ये मुद्दा बना रहेगा।

90 फीसदी मस्जिदों में अजान नहीं- राज ठाकरे

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुझे लगातार फोन आ रहे हैं। एमएनएस कार्यकर्ताओं को कई जगहों पर हिरासत में लिया गया है। हमारे कार्यकर्ताओं से पुलिस बदसलूकी कर रही है। महाराष्ट्र के कई इलाकों में आज सुबह की अजान लाउडस्पीकर पर नहीं हुई। सभी कार्यकर्ता लाउडस्पीकर पर होने वाली अजान का जवाब देने की तैयारी से आया था।

धार्मिक नहीं यह सामाजिक मुद्दा- राज ठाकरे

राज ठाकरे ने कहा कि मेरी भूमिका सभी के सामने है लाउडस्पीकर का मुद्दा धार्मिक नहीं सामाजिक है। 90 फीसदी मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर अजान नहीं हुई। मैं इसके लिए कोई क्रेडिट नहीं लेना चाहता। इसमें सभी का सहयोग है। अवैध मस्जिदों को लाउडस्पीकर पर इजाजत क्यों दी गई? कानून का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है? हमारी मांग सिर्फ सुबह की अजान के लिए नहीं है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ: अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर कसा तंज, बोले- अब जली दिमाग की बत्ती

यह भी पढ़ें- ईद पर दिल्ली पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई, लापरवाही के चलते 60 पुलिस कर्मी सस्पेंड

यह भी पढ़ें- Hanuman Chalisa Row: इन तीन शर्तों के साथ मिली राणा दंपत्ति को जमानत, अगर…!