Advertisement

ईद पर ड्यूटी के दौरान गायब रहने को लेकर पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई, 60 सस्पेंड

Share

बुधवार को दिल्ली पुलिसकर्मियों Delhi Police पर बड़ी कार्रवाई की गई. दिल्ली पुलिस की थर्ड बटालियन में तैनात 60 पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए.

delhi police

delhi police

Share
Advertisement

बुधवार को दिल्ली पुलिसकर्मियों Delhi Police पर बड़ी कार्रवाई की गई. दिल्ली पुलिस की थर्ड बटालियन में तैनात 60 पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए. इसके अलावा सभी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं. इन सभी पुलिसकर्मियों को सदर बाज़ार में ईद के मौके पर तैनात किया गया था. लेकिन ड्यूटी के दौरान सभी गैर हाज़िर मिले. जिसके बाद सस्पेंड कर दिया गया.

Advertisement

लापरवाही के चलते हुए सस्पेंड

जानकारी के लिए बता दें कि थर्ड बटालियन के जवानों को दिल्ली सुरक्षा Delhi Security में तैनात किया जाता है. जहांगीरपुरी हिंसा Jahangirpuri Violence के बाद ईद Eid Ul Fitr 2022 के मौके पर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में भारी फोर्स Police Force को तैनात किया था. पुलिस के आला अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि राजधानी में कानून व्यवस्था बनी रहे. किसी भी तरह का उपद्रव ना हो.

ड्यूटी से नदारद रहे पुलिसकर्मी

जहांगीरपुरी हिंसा के बाद से वैसे भी राजधानी की सुरक्षा काफी ज्यादा बढ़ा दी गई है, लेकिन फिर भी पुलिसकर्मियों द्वारा ड्यूटी के दौरान लापरवाही दिखाई गई है, ऐसे में सभी को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया. सुरक्षा के लिए तैनात किए गए पुलिस कर्मी ईद पर नदारद दिखे. जिसके बाद बड़ी कार्रवाई की गई.  

प्रयागराज में भी हुई कार्रवाई

दूसरी ओर, यूपी के प्रयागराज में भी पुलिस कर्मियों पर बड़ी कार्रवाई की गई. प्रयागराज में 12 दारोगाओं को लाइन हाजिर किया गया. बताया जा रहा है कि आम जनता द्वारा प्राप्त विभिन्न शिकायतों के मद्देनज़र यह कड़ा निर्णय लिया गया है. इन 12 दारोगाओं की कार्यप्रणाली से संबंधित प्रारंभिक जांच की फाइलें भी खोली जा रही हैं.

सभी पुलिसकर्मियों को स्पष्ट निर्देश दे दिया गया है कि सरकारी कार्यों में जान बूझकर लापरवाही करने वाले, जनता से ख़राब व्यवहार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. आदेश में इस बात पर भी जोर रहा है कि भ्रष्टाचारी और अपराधियों, दबंगों, दलालों से साठ-गांठ रखने वाले पुलिसकर्मियों को किसी भी सूरत में क़तई बख़्शा नहीं जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *