Mithun Chakraborty क्यों हुए अस्पताल में एडमिट, वायरल तस्वीर देख फैंस हुए परेशान

90 के दशक के फेमस एक्टर Mithun Chakraborty (मिथुन चक्रवर्ती) की एक तस्वीर हर तरफ काफी तेजी से वायरल हो रही है। ये तस्वीर देखकर मिथुन दा के फैंस काफी परेशान हो गए हैं। बता दें की तस्वीर में साफ देखा जा सकता है की वो एक अस्पताल की बेड पर सोते हुए दिखाई दे रहे है। जैसा की सोशल मीडिया पर साफ देखा जा सकता है कि वायरल तस्वीर को बीजेपी के केई नेता ने भी तेजी से अपने-अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए साफ लिखा की आपके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे है।
मिथुन चक्रवर्ती क्यों हुए अस्पताल में भर्ती
बता दें अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती बढ़ती उम्र की वजह से कई तरह की स्वास्थ्य संबधी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। हालांकि वो अस्पताल में इस तरह से क्यों भर्ती है इसको लेकर उनके बेटे ने जानकारी साझा किया हैं। उनके बेटे के अनुसार मिथुन चक्रवर्ती की किडनी स्टोन की वजह से बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी सर्जरी हुई थी। लेकिन अब उन्हें अस्पताल से फिलहाल डिस्चार्ज भी कर दिया गया है। उन्होंने बताया की वायरल हो रही तस्वीर अस्पताल की ही है, जहां उन्हें आप सर्जरी के बाद बेहोशी के हालत में देख रहे थे। लेकिन अब उनकी सेहत बिल्कुल पूरी तरह से ठीक है और डॉक्टरों की सलाह के बाद उन्हें घर ले आया गया है। जिसके बाद से फैंस ने राहत की सांस ली है। बीजेपी के नेताओं से लेकर सभी ने अपने इस कलाकार की सेहत जल्द सुधार होने की कामना किया है।

Mithun Chakraborty (मिथुन चक्रवर्ती) हमेशा से लोगों के बहुत ही प्यारे कलाकार रहे हैं। ऐसे में जब तस्वीर हर जगह वायरल होने लगी तब फैंस के बीच चिंता का माहौल बन गया था। हालांकि उनके बेटे ने फैंस से उनकी दुआओं और प्रेम के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया है। हालहि में मिथुन चक्रवर्ती को कलर्स के शो हुनरबाज में शो के जज के साथ इस साल की बॉलीवुड की सबसे ऐतिहासिक फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में भी देखा गया।