मनोरंजन

फिल्म KGF 2 दे रही RRR को भारी टक्कर, लगातार चौथे दिन यश को मिल रहा फैंस का बेशुमार प्यार

Entertainment News: हाल ही में आई साउथ के सुपरस्टार यश की फिल्म KGF 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। यश की यह मूवी बॉलीवुड में लगातार कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ रही है। पिछले दो साल से फैंस KGF 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। सिनेमाघरों में फैंस का जो क्रेज बाहूबली 2 के समय देखने को मिला था, वहीं क्रेज KGF 2 के समय भी देखने को मिल रहा है। साथ ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर RRR  को जबरदस्त टक्कर दे रही है। अभी तक KGF 2 में 100 करोड़ से अधिक की लागत लगी थी। KGF 2 हिन्दी वर्जन 3 दिन के अन्दर लगभग 150 करोड़ कमा चुकी है। इसके साथ ही कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि KGF 2 रविवार तक 500 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर सकती है।

यश की फिल्म KGF 2 कर रही नोटों की बारिश

आपको बता दें कि ये फिल्म कन्नड़ के सिनेमा की पहली हजार करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म भी बन सकती है। बताया जा रहा है कि तीसरे दिन यश की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीबन 42 करोड़ का बिजनेस कर सबको हैरानी में डाल दिया। हालांकि फिल्म की बात करें तो 4 दिनों के अन्दर इस फिल्म का आंकड़ा करीबन 150 करोडं के पार पहुंच जाएगा। इस फिल्म ने अपनी एडवांस बुकिंग के साथ ही अपनी ग्रैंड ओपनिंग की शुरुआत कर दी थी।

लगातार चौथे दिन यश को मिल रहा फैंस का बेशुमार प्यार

साउथ के सुपर स्टार यश को उनके फैंस से खूब सारा प्यार मिल रहा है, और मिले भी क्यों न, पिछले दो साल से लोगो को KGF2 का बेसब्री से इंतजार था, कोरोना की वजह से इस मूवी की रिलीजिंग डेट बढ़ाई गई थी। इसके साथ ही KGF2 में संजय दत्त ने अपनी एक्टिंग से एक बार फिर से सभी को अपना दीवाना बना लिया है। हालांकि संजय दत्त की एक्टिंग के तो सभी लोग पहले से ही कायल हैं। ये भी कहा जा रहा है कि इस मूवी में अगर यश भाई भगवान हैं तो संजय दत्त इस फिल्म की जान हैं।

रिपोर्ट- प्रियांशी

Related Articles

Back to top button