
नई दिल्ली: दुनिया भर में फैली महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ है। आपको बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में जानलेवा कोरोना वायरस के करीब 1,260 मामले दर्ज किए गए हैं। इस बीच कल की तुलना में मरने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। आंकड़ो के अनुसार कोविड से पिछले 24 घंटों में 83 लोगों की कोरोना से मौत हुई। जिसके बाद इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 21 हजार 264 हो गई है।
मालूम हो कि कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल 4 करोड़ 30 लाख 27 हजार 035 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसके साथ ही 4 करोड़ 24 लाख 92 हजार 326 लोग रिकवरी भी हो चुके हैं। इसके अलावा देश में सक्रिय मामलों की संख्या करीब 13,445 है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना का इलाज करा रहे कुल 1,404 लोगों को डिस्चार्ज हो चुके हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों (Corona Vaccine) की करीब 184 करोड़ 52 लाख 44 हजार खुराक दी जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 185.21 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 15.66 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है।