J&K Terror Attack: आतंकियों ने पुलिस पर किया ग्रेनेड से हमला, एक SPO शहीद, 4 घायल

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शुक्रवार दोपहर बाद आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर ग्रेनेड से हमला कर दिया. जिसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए और एक पुलिस का जवान शहीद हो गया. घायल जवानों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. दूसरी ओर हमले के बाद पुलिस, CRPF और सेना के जवानों ने इलाके को घेरकर सघन तलाशी अभियान छेड़ दिया. है। लेकिन अभी किसी आतंकी का पता नहीं चल पाया.
नाका पार्टी पर किया हमला
पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, आतंकियों ने निशांत पार्क के पास नाका पार्टी के जवानों पर ग्रेनेड से अचानक हमला कर दिया. घटना में जवानों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक SPO शहीद हो गया और 4 जवान घायल हो गए. जिसमें एक सीमा बल और 3 पुलिसकर्मी शामिल है. गौरतलब है कि दिसंबर 2021 के बाद से बांदीपोरा जिले में यह दूसरा ग्रेनेड हमला है. इससे पहले 10 दिसंबर को गुलशन चौक पर हमला किया गया था. हमले में पुलिस के दो जवान शहीद हो गए थे.
घायलों की नहीं हो पाई शिनाख्त
वहीं, अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी अभी किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है, लेकिन यह करतूत लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन TRF की हो सकती है. पुलिस या सुरक्षा बलों की ओर से अभी इस बारे में विस्तार से नहीं बताया गया है. घायल जवानों की पहचान भी उजागर होने का इंतजार है.
आपको बता दे कि, कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों के कड़े तेवर के बाद आतंकी संगठन की कमर टूट चुकी है. नए साल में 26 जनवरी से पहले तक 14 आतंकी मारे जा चुके थे. कई आतंकी हमले की साजिश को नाकाम भी किया गया था. कई जगहों से IED भी बरामद हुई थी, जिससे आतंकी बौखलाए हुए हैं.