मनोरंजन

एक्ट्रेस रवीना टंडन के पिता का निधन, लिखा ‘मैं हमेशा आपके जैसी रहूंगी’

मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) के पिता और फिल्म निर्देशक रवि टंडन (Ravi Tandon) का 87 साल की उम्र में निधन हो गया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने पिता को याद करते हुए लिखा कि “वह उनका साथ कभी नहीं छोड़ेंगे”। फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नही है कि उनकी मृत्यु कैसे हुई है।

 नहीं रहे फिल्म निर्देशक रवि टंडन

आज फिल्म निर्देशक रवि टंडन को निधन हो गया है। इस पर एक्ट्रेस ने अपने पिता के साथ गुजारे कुछ यादगार पलों की तस्वीर पोस्ट कर लिखा कि “आप हमेशा मेरे साथ चलेंगे पापा”। “मैं हमेशा आपके जैसी रहूंगी”। “मैं कभी आपका साथ नहीं छोडूंगी”। लव यू पापा। रविना की इस पोस्ट पर अभिनेत्री नीलम कोठारी ने कमेंट करते हुए कहा, “तुम्हें दिल से मेरी संवेदनाएं”।

मजबूर, मुकद्दर जैसी फिल्मों को किया है प्रोड्यूस

रवि टंडन ने बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। उन्होंने नजराना, मुकद्दर, मजबूर और निर्माण संग कई फिल्मों को बनाया था। साथ ही ‘अनहोनी’ और ‘एक मैं और एक तू’ जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया था। रवि टंडन ने वीणा से शादी की थी। उनके दो बच्चे हैं राजीव और रवीना। राजीव डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं।

Related Articles

Back to top button