बिजली गिराने आ रहे हैं Nawazuddin Siddiqui, आइटम गर्ल के लुक में आए नजर

आइटम गर्ल सिद्दीकी
Share

नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) अपने कैरेक्टर को बखूबी से निभाते हैं। एक्टर- एक्ट्रेसेज को फिल्म में अपने किरदार को निभाने के लिए क्या-क्या नही करना पड़ता। कभी अपने वजन को लेकर तो कभी अपने जेंडर को लेकर। सिद्दीकी ने अपनी अपकमिंग फिल्म टीकू वेड्स शेरु के लिए लेडी लुक अपनाया है। फिल्म के सेट पर वह गोल्डन गाउन और सिर पर ताज पहने नजर आ रहे हैं। इस फोटो में सिद्दीकी आइटम गर्ल के अवतार में नजर आ रहे हैं।

कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट की तस्वीर

कंगना ने सिद्दीकी के इस लुक की तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट कर लिखा कि ‘इतनी हॉट’, वहीं दूसरी पोस्ट में लिखा- ‘बिजली गिराने मैं हूं आई’। सिद्दीकी का यह रुप फिल्म में उनके मजेदार कैरेक्टर की झलक दिखा रहा है।

सिद्दीकी की अपकमिंग फिल्म

टीकू वेड्स शेरू, कंगना रनौत के प्रोडक्शन हाउस मणिकर्ण‍िका फिल्म प्रोड्यूस कर रही है। नवाजुद्दीन के साथ उनका ये कोलाबोरेशन देखना बड़ा दिलचस्प होगा। नवाजुद्दीन अद्भुत, हीरोपंती 2 में भी नजर आएगे। इसके अलावा वे अन्य दो प्रोजेक्ट्स ‘नो मैन्स लैंड’ और ‘जोगीरा सारारा’ में भी काम कर रहे हैं।

अपने घर को लेकर हुए थे वायरल

सिद्दीकी कुछ दिन पहले अपने घर को लेकर वायरल हुए थे। उन्होंने अपने घर का नाम अपने पिता के नाम पर ‘नवाब’ रखा है। सिद्दीकी ने अपने घर की इंटीरियल डिजाइनिंग खुद की है।