
नई दिल्लीः आज स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Health Minister Mansukh Mandaviya) ने केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना सीजीएचएस (MyCGHS) की नई वेबसाइट और मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। जोकी वेबसाइट www.cghs.gov.in और मोबाइल ऐप पर MyCGHS है।
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मनसुख ने बताया कि वेबसाइट में कई विशेषताएं है और यह 40 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को उनके घरों पर जानकारी के साथ सुविधा प्रदान करेगी। इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने इस उन्नत वेबसाइट की विभिन्न विशेषताओं को सूचीबद्ध किया है।
मालूम हो कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा लॉन्च भविष्य में इसे बहुभाषी बनाने के प्रावधान के साथ-साथ फिलहाल हिंदी और अंग्रेजी के साथ द्विभाषी कर दिया गया है। आपको बता दें कि वेबसाइट का इंटरफ़ेस सहज है और वेबसाइट सामग्री तक पहुँचने के लिए व्यापक सुविधा प्रदान की गई है।
इस वेबसाइट के जरिए ई-संजीवनी दूरसंचार विमर्श के लिये टेलीकंसल्टेशन सुविधा का सीधा लिंक है। जिसके चलते वेबसाइट सीजीएचएस लाभार्थियों के लिए ऑनलाइन शिकायत पोर्टल का लिंक भी प्रदान करती है जिसमें शिकायत को सीधे संबंधित अधिकारी को भेजने का प्रावधान है।
इसके अलावा इसमें दृष्टिबाधित लोगों के लिए बहुत ही आसान तरीके से यूजर फ्रेंडली फीचर भी जोड़े गए है जैसे टेक्स्ट का ऑडियो प्ले और फॉन्ट साइज बढ़ाने का विकल्प आदि शामिल है।
मालूम हो कि वेबसाइट में लाभार्थी लॉगिन का लिंक भी है और चिकित्सा दावों, शिकायतों पर नज़र रखने जैसी ऑनलाइन सुविधाएं, सीजीएचएस कार्ड की स्थिति, सीजीएचएस कार्ड डाउनलोड करना, पुरानी दवाओं की जानकारी तक पहुंच और ऑनलाइन नियुक्ति प्रणाली भी दी गई है।