खेल

ICC Test Team 2022: विराट कोहली को नहीं मिली जगह, रोहित शर्मा शामिल, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

वनडे के बाद ICC ने अपनी साल 2021 की बेस्ट टीम की घोषणा कर दी है. इस टेस्ट टीम में विराट कोहली को जगह नहीं मिली है. हालांकि 3 भारतीय खिलाड़ियों को जरूर शामिल किया है. इस टीम में रोहित शर्मा बतौर ओपनर, ऋषभ पंत बतौर विकेटकीपर और रविचंद्रन अश्विन बतौर स्पिनर चुने गए. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को कप्तान चुना गया है.

केन विलियमसन बने कप्तान

न्यूजीलैंड ने साल 2021 में टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम को हराया था. उस कीवी टीम की कमान केन विलियमसन के हाथों में थी. रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के दौरों में भारतीय टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाई, जिसकी बदौलत रोहित को बतौर सलामी बल्लेबाज इस टीम में चुना गया है. वहीं, विराट कोहली ने साल 2021 में टेस्ट मैंचों में बल्ले से खराब प्रदर्शन किया.  जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा.

ICC की टेस्ट टीम

ICC की इस टीम में 3 भारतीय, 3 पाकिस्तानी, 2 न्यूजीलैंड, 1 ऑस्ट्रलियाई, 1 इंग्लिश और 1 श्रीलंकाई खिलाड़ी शामिल है. इस टीम में ओपनिग के लिए श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने और टीम इंडिया के टेस्ट उपकप्तान रोहित शर्मा को चुना गया है. मध्यक्रम में मार्नस लाबुशेन और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को जगह मिली है. बतौर बल्लेबाज जो रूट के लिए साल 2021 खास रहा है. रूट ने 2021 में 15 टेस्ट में सबसे ज्यादा 1708 रन बनाए हैं.

Related Articles

Back to top button