भारतीय टेनिस स्टार Sania Mirza ने किया सन्यास का ऐलान, बोलीं- 2022 होगा आखिरी सीजन

Share

Sania Mirza Retirement: भारत की टेनिस सनसनी सानिया मिर्ज़ा ने खेल से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलने पहुंचीं सानिया मिर्ज़ा का कहना है कि ये उनका आखिरी सीज़न होगा. यानी साल 2022 में सानिया मिर्ज़ा आखिरी बार टेनिस कोर्ट में दिखाई देंगी. इसके बाद वह टेनिस को अलविदा कह देगी.  

ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले मुकाबले में हारी सानिया

ऑस्ट्रेलियन ओपन के मुकाबले में बुधवार को ही सानिया मिर्ज़ा को हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद उन्होंने ये बयान दिया है. सानिया मिर्ज़ा ने कहा कि ये उनका आखिरी सीज़न होगा, वह हफ्ते दर हफ्ते आगे की तैयारी कर रही हैं. लेकिन ये पक्का नहीं है कि वह पूरा सीज़न खेल पाएंगी या नहीं.

हार के बाद किया सन्यास का ऐलान

बुधवार को मुकाबले के बाद सानिया मिर्ज़ा ने कहा कि मुझे लगता है मैं बेहतर खेल सकती हूं, लेकिन अब शरीर उस तरह से साथ नहीं दे पाता है. ये सबसे बड़ा सेटबैक है. साल 2003 से अंतरराष्ट्रीय टेनिस मुकाबले खेल रही सानिया मिर्ज़ा करीब दो दशक बाद कोर्ट से विदा लेंगी.

भारत के रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्जा बुधवार को अपने पहले दौर के मैच गंवाने के कारण ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस प्रतियोगिता में पुरुष और महिला युगल के पहले दौर से बाहर हो गए. सानिया और यूक्रेन की उनकी जोड़ीदार नादिया किचनोक स्लावानिया की तमारा जिदानसेक और काजा जुवान की जोड़ी से एक घंटे 37 मिनट में 4-6, 6-7(5) से हार गई.