राष्ट्रीय

INS Ranvir Explosion: आईएनएस रणवीर में धमाका, तीन जवान शहीद, कई घायल

मुंबई के नेवल डॉकयार्ड में आज यानी मंगलवार को एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई. आईएनएस रणवीर के एक आंतरिक कंपार्टमेंट में विस्फोट हो गया. इस धमाके में तीन नौसैनिकों की जान चली गई. वहीं, 10 सैनिक घायल बताए जा रहे हैं. घटना के तुरंत बाद जहाज के चालक दल ने स्थिति को काबू में किया. इसकी जानकारी भारतीय नौसेना के अधिकारी ने दी है.

घायल जवानों का चल रहा इलाज

बता दे कि, घायल जवानों का नौसेना के अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायल जवानों को कोलाबा नेवी नगर के INHS अश्विनी भेजा गया है. INS रणवीर भारतीय नौसेना का पोर्ट है. INS रणवीर नवंबर 2021 से पूर्वी नौसेना कमान से क्रॉस कोस्ट ऑपरेशनल तैनाती पर था और जल्द ही बेस पोर्ट पर लौटने वाला था. मामले की जांच के लिए बोर्ड ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं.

धमाके का नहीं चल पाया पता

बताया जा रहा है कि धमाके में घायल हुए तीन नौ सेना के जवानों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. आईएनएस रनवीर में ये किस कारण से धमाका हुआ इसे लेकर नौसेना की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है. धमाके की जांच के लिए भारतीय नौसेना ने कमेटी बैठा दी है, जो इस बात की जांच करेगी कि ये धमाका कैसे हुआ.

Related Articles

Back to top button