पीएम मोदी आज तमिलनाडु और चेन्नई में करेंगे कई परियोजनाओं का उद्धाटन, 11 नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों का होगा शिलान्यास

PM In Tamil Nadu
Share

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु में 11 नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों और चेन्नई में केंद्रीय शास्त्रीय तमिल संस्‍थान के नए परिसर का उद्धाटन करेंगे। आपको बता दें कि इन मेडिकल कॉलेजों पर करीब 4 हजार करोड़ रूपये की लागत आई है। जिसमें से 2 हजार 145 करोड रूपये केंद्र सरकार ने और बाकी तमिलनाडु सरकार की ओर से उपलब्‍ध कराए गए है।

मालूम हो कि विरुदनगर, नमक्‍कल, नीलगिरी, तिरुप्‍पुर, तिरुवल्‍लूर, नागापत्‍तनम, डिंडिगुल, कलाकुरुची, अरियालुर, रामनाथपुरम और कृष्‍णगिरी इन तमाम जिलों में नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जा रहे है। साथ ही इन नए मेडिकल कॉलेजों में कुल एक हजार 450 सीटों की क्षमता होगी। दरअसल पहले यह संस्‍थान किराए के मकान में चल रहा था।

जिसके बाद नएतीन मंजिला भवन परिसर में ई-लाइब्रेरी, संगोष्‍ठी कक्ष और मल्‍टीमिडिया हॉल होगा। यह दुनिया भर में शास्त्रीय तमिल भाषा को बढ़ावा देने के संस्थान के लक्ष्य को पूरा करेगा। बता दें कि इस पर 24 करोड रुपये खर्च किए गए है। यह उन जिलों में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के लिए केंद्र प्रायोजित योजना के तहत है, जहां सरकारी या निजी मेडिकल कॉलेज नहीं है।