उत्तराखंड में लगातार हो रही बर्फबारी से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित, मौसम विभाग ने भारी बारिश का लगाया अनुमान

Uttarakhand Snowfall
Share

उत्तराखंडः राज्य में लगातार हो रही बर्फबारी से कड़ाके की ठंड़ पड़ रही है। आपको बता दें कि पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। राज्य के ऊंचाई वाले तमाम इलाकों में कई सड़क मार्ग बाधित हो गए है। जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

मौसम विभाग की मानें तो पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और टिहरी गढ़वाल जिलों के ऊंचाई वाले तमाम इलाकों में बर्फबारी हुई है। इस खूबसूरत माहौल का लुत्फ उठाने के लिए अलग-अलग हिस्सों से सैलानियों की भीड़ भी यहां पहुंच गई है। धनोल्टी और अन्य बर्फ से ढके हिस्सों में ट्रैफिक जाम के कारण सड़कों पर लंबा जाम लग गया है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पिथौरागढ़ और कुमाऊं मंडल के कुछ और हिस्सों में भी बर्फबारी होने की संभावना है। इसके अलावा मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के कई इलाकों में ह्ल्की से भारी बारिश होने की भी संभावना है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने कहा है कि ढाई हजार मीटर और इससे ज्यादा ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात की आशंका है।