आज दोपहर 2 बजे Reliance Industries की 46वीं एनुअल मीटिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज से जुड़े बड़े ऐलान संभव

Share

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी आज दोपहर 2 बजे कंपनी की 46वीं एनुअल जनरल मीटिंग, यानी एजीएम होस्ट करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि अंबानी इस मीटिंग में हाल ही में लिस्ट हुई कंपनी, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, से जुड़े बड़े ऐलान सकते हैं। इसके अलावा, रिटेल और टेलीकॉम कारोबार के आईपीओ की तारीख का भी ऐलान हो सकता है, जिसका इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है।

बता दें चार साल पहले, 2019 की एजीएम के दौरान, रिलायंस ने घोषणा की थी कि वह अगले 5 वर्षों में अपने टेलीकॉम और रिटेल कारोबारों को लिस्ट करेगी। जियो फाइनेंशियल का प्लान कंज्यूमर और मर्चेंट लैंडिंग व्यवसाय शुरू करने का है। ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज की प्रमुख कंपनी मैक्वेरी ने पिछले वर्ष अपनी रिपोर्ट में रिलायंस के फाइनेंशियल सर्विसेज व्यवसाय को मार्केट वृद्धि के मामले में पेटीएम और अन्य फिनटेक कंपनियों के लिए एक बड़े खतरे के रूप में उभारा था।

बता दें इवेंट की शुरुआत दोपहर 2 बजे होगी। मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज की AGM को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होस्ट करेंगे। इसे jio.com वेबसाइट पर लाइव किया जाएगा। AGM में रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने नए निवेश और अपने फ्यूचर प्लान की घोषणा करती है।

आपको बता दें कि पिछले कुछ साल से रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम में कारोबारी समूह की नई इकाइयों के बारे में ज्यादा चर्चा की जाती है। हालांकि, कंपनी के रेवेन्यू में नई इकाइयों का बहुत ज्यादा योगदान नहीं होता है। कंपनी के रेवेन्यू की बात करें तो इसमें अब भी ऑयल टू केमिकल सेगमेंट की सबसे बड़ी हिस्सेदारी है। पिछले साल की एजीएम में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ऐलान किया था कि दिसंबर 2023 तक देश भर में जियो की 5जी सर्विसेज शुरू कर दी जाएंगी। इसके अलावा, 2021 की एजीएम में कंपनी ने गूगल को माइनरिटी इनवेस्टर के तौर पर शामिल करने का ऐलान किया था।

ये भी पढ़ें: Uttarakhand: बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष को नहीं मिला दाखिला, ड्रेस कोड का दिया गया हवाला