मनोरंजन

12TH Fail: आलिया भट्ट ने की विक्रांत मैसी और मेधा शंकर की तारीफ, 12th फेल को लेकर कही ये बात

12TH Fail: आलिया भट्ट ने हाल ही में 12th फेल मूवी देखी है। उन्होंने मूवी देखने के बाद विक्रांत मैसी और मेधा शंकर की दिल खोलकर तारीफ भी की है। आलिया के मुताबिक, उन्होंने लंबे अरसे में अब जाकर एक खूबसूरत फिल्म देखी है।  बता दें कि ’12वीं फेल’ को 29 दिसंबर को OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था।

27 दिसबंर को हुई थी बड़े पर्दे पर रिलीज

12TH Fail: 27 अक्टूबर 2023 को विधु विनोद चोपड़ा की ये फिल्म थिएटर्स में रिलीज हुई थी। फिल्म ने काफी अच्छी कमाई भी की थी। लेकिन OTT में रिलीज होने के बाद हर कोई इस फिल्म की तारीफ करता नजर आ रहा है। बड़े पर्दे पर इस फिल्म ने जो कमाल दिखाया था, उससे चार गुना कमाल OTT पर रिलीज होने के बाद दिखाया है।

आलिया ने इंस्टाग्राम पर शेयर की स्टोरी

आलिया भट्ट ने ’12वीं फेल’ देखने के बाद इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। आलिया ने पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि फिल्म कैसी लगी और उन्होंने कैसा महसूस किया। आलिया ने लिखा, ‘पिछले कुछ समय में मैंने जो फिल्में देखी हैं, उनमें सबसे खूबसूरत फिल्मों में से एक है ’12वीं फेल’। क्या शानदार परफॉर्मेंस है। विक्रांत मैसी, आप फिल्म में इतने शानदार थे कि मैं हैरान हूं। और मेधा शंकर तो मनोज के सफर का दिल और उसकी आत्मा हैं। इतनी स्पेशल फिल्म और एकदम फ्रेश। सभी चीजें दिल को छू लेने वालीं। और विधु विनोद चोपड़ा सर यह फिल्म एकदम हिट करती है। बहुत ही इंस्पायरिंग और इमोशनल करने वाली फिल्म है। इस फिल्म को देखने के बाद मेरे अंदर प्यार उमड़ रहा है। पूरी रास्ट और क्रू को बहुत बधाई। वह तारीफ के काबिल हैं।’

ये भी पढ़ें: YS Sharmila: YS शर्मिला पर कांग्रेस ने जताया भरोसा, सौंपी आंध्र प्रदेश की कमान

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Related Articles

Back to top button